फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड सहित अन्य सब्जी मंडियों में कई सब्जी विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं के साथ बड़ी हेराफेरी की जा रही थी। उपभोक्ताओं को कम वजन की सब्जी देकर बेईमानी की जा रही थी। कम वजन के बाट, लोहे के बाट के स्थान पर पत्थर के बाट से तौर कर ग्राहकों के साथ के साथ बड़ी हेराफेरी की जा रही थी। पत्रिका ने इस मामले को दो दिनों तक लगातार उजागर किया। नापतोल विभाग की कार्यप्रणाली की बेपरवाही को भी उजागर किया।