Surprise Me!

महाराष्ट्र में फंसे 8 लोग पहुंचे कांधला सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें

2020-05-06 13 Dailymotion

<p>शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती निवासी 8 लोग दो महा पुर्व महाराष्ट्र में कपड़ा फेरी करने के लिए गए थे जो लॉक डॉउन के दौरान महाराष्ट्र में ही फंसे हुए थे। सभी ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर वतन वापसी की मांग की थी। जिला अधिकारी शामली ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र भेजकर 8 लोगों को कांधला भेजने की व्यवस्था करवाने की भी महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी।बुधवार को कस्बे के 8 लोग अपने निजी वाहन कार के द्वारा कांधला कस्बे में पहुंचे। 8 लोगों ने कांधला में पहुंचते ही सबसे पहले स्थानीय थाने पर आमद कराते हुए मेडिकल की मांग की। कांधला पुलिस प्रशासन ने 8 लोगों को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराते हुए जांच करवाई और सभी को होम क्वारंटाईन करते हुए घर में रहने की सलाह दी। इस दौरान अपने वतन वापस होने व परिजनों से मिलने के बाद खुश नजर आ रहे हैं।  चिकित्सक प्रभारी का कहना कि 8 लोगों की जांच जिला मुख्यालय भेज दी है जांच आने के बाद पुष्टि होगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon