Surprise Me!

यशस्वी व जिलाधिकारी ने शहर का भ्रमण कर जाना लॉक डाउन का हाल

2020-05-06 11 Dailymotion

<p>अयोधया जिलाधिकारी,व एसएसपी, द्वारा दुकानों के खोलने के रोस्टर में दी गई छूट के संबंध में शहर क्षेत्र में भ्रमणकर लिया गया जायजा व निम्न बिंदुओं का अनुपालन प्रत्येक प्रतिष्ठान स्वामी/आमजनमानस को सुनिश्चित करने संम्बन्धी दिये गये निर्देश सभी प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों एवं स्वयं मास्क लगाकर एवं ग्लब्स पहनकर ही बैठेंगे एवं ग्राहकों को बिना मास्क के कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान नहीं करेंगे प्रत्येक प्रतिष्ठान,अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे एवं ग्राहकों को भी कराएंगे,सभी प्रतिष्ठान अपनी दुकान के आगे 2 गज अर्थात 6 फीट के अंतर पर सफेद रंग के गोले बनाएंगे .कोई भी प्रतिष्ठान स्वामी जो भी 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के है या गंभीर बीमारियों से ग्रसित है प्रतिष्ठान पर नहीं बैठेंगे,सभी प्रतिष्ठान मालिक अपनी दुकान के आगे बड़े-बड़े साफ अक्षरों में होम डिलीवरी का नंबर प्रदर्शित करेंगे तथा डोर स्टेप डिलीवरी करेंगे। साथ ही रोस्टर के अनुरूप दुकान खुलने के दिनों को भी लिखकर प्रदर्शित करेंगे,सभी प्रतिष्ठान स्वामी स्वयं एवं सभी कर्मचारियों के स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करेंगे एवं ग्राहकों को भी कराएंगे। आम लोगो से अपील-दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति प्रतिबन्धित है, सिर्फ एक व्यक्ति चलें। मास्क से नाक को ढका रहना चाहिये, मास्क ठीक से पहने, बिना मास्क के न निकलें।वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाएं अपरिहार्य कारणों में ही घर से निकलें, इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ठेले पर सामान खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि ठेले वाले व आप स्वयं भी मास्क पहनें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दी जानकारी।</p>

Buy Now on CodeCanyon