Surprise Me!

लॉकडाउन में 15 लोगों की उपस्थिति में हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

2020-05-07 53 Dailymotion

<p>आगर मालवा- सुसनेर में सादगी से शादी की रस्में पूरी की गई। नर्स दुल्हन और शिक्षक दूल्हे ने एहतियात बरतते हुए मास्क पहनकर अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। शादी की बारात में दूल्हे के साथ मात्र 5 लोग ही दुल्हन के घर पहुंचे और केवल 15 लोगो की उपस्थिति में दुल्हन के घर में ही शादी की सारी रस्मे निभाई गई। इस पूरी शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा गया, शादी की रस्मे पूरी कराने वाले पंडित सहित सभी ने मास्क सहित हाथों को बार बार सेनेटाइज करने का ध्यान रखा। लंबे समय तक मुहूर्त न होने के कारण दूल्हा दुल्हन और उनके परिजनों ने लॉक डाउन के दौरान बिना बैंड बाजे और घोड़े के यह शादी सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon