Surprise Me!

शामली: हैदराबाद से 10 दिन से पैदल चलकर सहारनपुर पहुंचा युवक, स्वस्थ विभाग में मचा हड़कंप

2020-05-07 9 Dailymotion

<p>शामली; सहारनपुर कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोग। पलायन करने को है मजबूर। वही हैदराबाद से एक व्यक्ति पिछले 10 दिन से पैदल चलकर पहुचा सहारनपुर-दिल्ली रोड स्थित कांशी राम कालोनी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू रानी द्वारा जिला कोरोना कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि हैदराबाद से एक व्यक्ति पैदल एवं अलग-अलग साधनो से लिफ्ट ले के सहारनपुर पहुंचा है। सूचना मिलने पर कोरोना सर्विलांस टीम के सदस्य एवं टीबी विभाग टीम सहित वहां पहुंचे। जब हैदराबाद से लौटे 31 वर्षीय पुरुष से पूछा तो उसने बताया कि वो पिछले 10 दिन से पैदल पहुंचा हैं, संबंधित व्यक्ति का जिला चिकित्सालय में चेकअप भी कराया गय़ा। जहां फिलहाल ठीक पाया गय़ा एवं उसे 14 दिन तक होम क्वांरेनटाइन करने की सलाह दी गयी एवं कोई दिक्क़त होने पर जिला चिकित्सालय दोबारा सम्पर्क करने की हिदायत दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon