Surprise Me!

लॉकडाउन : बनारस में गंगा की निर्मलता दिला रही 40 साल पुराने दिनों की याद

2020-05-07 6 Dailymotion

वाराणसी. लॉकडाउन भले मुश्किल भरा हो, लेकिन इस वक्त प्रकृति खिल-खिला रही है। काशी में गंगा इतनी स्वच्छ हो गई हैं, मानों मा गंगा इस दिन का ही इंतजार कर रही थीं। गंगा का पानी बहुत साफ नजर आ रहा है। लॉकडाउन की वजह से ऐसा बदलाव देखकर घाट किनारे रहने वालों खुशी हो रही है। बताया जा रहा है की वाराणसी में गंगा 40 प्रतिशत तक शुद्ध हो चुकी हैं। जो मछलियां कभी जल में प्रदूषण की भेंट चढ़ जाती थीं, वो मछलियां सीढ़ियों के किनारे अटखेलियां ले रही हैं। उठ रही हिलोरें घाट और नाव को ठोकरें मारकर ऐसे छपाक से ऐसे जलमग्न हो रहीं मानों जैसे कोई प्रियशी अपने प्रेमी से सालों की नाराजगी का बदला ले रही हो। पानी में जलीय जंतु क्रीड़ा कर रहे हैं। वैज्ञानिकों की मानें, तो गंगा का पानी अब स्नान स्नान और आचनम करने योग्य है। लोग बता रहे हैं की मोक्षदायिनी मां गंगा सालों पहले इतनी अविरल और निर्मल हुआ करतीं थीं।

Buy Now on CodeCanyon