Surprise Me!

मौलाना साद के करीबियों से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ,देखें रिपोर्ट

2020-05-08 60 Dailymotion

तब्लीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) के दो करीबियों के घर डलझी पुलिस की क्राइम ब्रांच पहुंची. क्राइम ब्रांच ने वहां दोनों से काफी देर तक पूछताछ की. क्राइम ब्रांच दोनों से मरकज़ से जुड़े करीब 20 लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने गई थी, जो मरकज में आने जाने वाले लोगों का ब्यौरा रखते थे. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच इनसे ये जानकारी हासिल करना चाहती है कि आखिर ऐसे और कौन से जमात से जुड़े लोग है जो सामने नही आए है और छिपकर कही बैठे हैं. <br />#Coronavirus #Crimebranch #Maulanasaad

Buy Now on CodeCanyon