Surprise Me!

मंदसौर में घर पर खड़े लोगों से पुलिस की दादागिरी, वीडियो वायरल

2020-05-08 44 Dailymotion

<p>मंदसौर में 10 माह की बच्ची को अस्पताल में टीका लगा था, बच्ची रो रही थी तो पिता घर की सीमा में ही मुंह पर मास्क लगाकर बच्ची को लेकर खड़े हो गए और उसे चुप कर रहे थे, इतने में कोतवाली पर पदस्थ मुकेश दहिया आरक्षक चार्ली ने आकर घर के अंदर जाने को कहा तो बच्ची के पिता संदीप सलोद ने बोला कि दो मिनिट में चल जाऊंगा बच्ची चुप हो जाए और मैं अपने घर की सीमा में ही हूँ। बस फिर क्या था आरक्षक साहब ने फिर जो किया वो कुछ तो वीडियो में रिकार्ड हुआ। बाकी संदीप सलोद ने पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन देकर उसमें लिखा है कि आरक्षक ने सलोद ओर उनके परिवार की महिलाओं से अपशब्दों का प्रयोग कर गालियां दी। वैसे इस तरह आमजन से दुर्व्यवहार करना उक्त आरक्षक का स्वभाव है ये कई बार देखने में आ चुका है, कॉलोनी में भी कई बार लोगों से साथ अभद्र भाषा का प्रयोग इन्होंने किया है। फिलहाल लोगों को पुलिसिया कार्रवाई का इंतजार है।</p>

Buy Now on CodeCanyon