Surprise Me!

बैंक उपभोगताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंशन की धज्जियाँ

2020-05-08 3 Dailymotion

<p>बैंक उपभोगताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंशन की धज्जियाँ ,बिना मास्क लगवाये ही बैंको में घुस रहे हैं खाताधारक़। शाहजहाँपुर के मीरानपुर कटरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा, लॉकडाऊन के पालन में उपभोगताओं से न तो सोशल डिस्टेंस करा पा रहे है और न ही चेहरे पर मास्क लगाने की सख्ती। स्थानीय थाना स्तर से बैंक के मुख्य द्वार पर लगे पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार भी पूरी तरह लापरवाही का शिकार नज़र आ रहा है। कोरोना जाति, धर्म, और रसूख देख कर ही आता तो सरकार को कानून बनाने की जरूरत नही पड़ती लेकिन यहाँ स्थानीय स्तर पर बैंक प्रबन्धन, स्थानीय पुलिस और बैंक उपभोगता सरकार के सारे कानूनो की घज्जियाँ उडा कर कोरोना को दावत देती नज़र आ रही हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon