#AurangabadTrainAccident #RailAccident #MigrantWorkers <br />महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad) में रेल पटरी पर सोए 17 प्रवासी मजदूरों (migrantlabourer) पर से मालगाड़ी (goodstrain) गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई। यह सभी रेलवे ट्रैक (railwaytrack) पर सो रहे थे। हादसा (mishap) औरंगाबाद—जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ। करमाड पुलिस मौके पर है। यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.15 बजे हुई।<br />#Aurangabad #Maharashtra #TrainAccident <br />बताया जा रहा है कि इनमें से 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। ये प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य मध्य प्रदेश लौटने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार होने के लिए महाराष्ट्र के जालना से भुसावल जा रहे थे कि वे थककर रेल की पटरियों पर ही सो गए। यह घटना नांदेड़ प्रभाग में बदनापुर से करमाड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।