Surprise Me!

Aurangabad Train Accident Update: रेलपटरी पर आखिर क्यों दौड़ी 17 मजदूरों के मौत की ट्रेन। जानिए पूरा Update

2020-05-08 4 Dailymotion

मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है। प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पाँच लाख दिए जाएँगे, और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूँ, जो वहाँ पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी।<br />#UdhavThakrey #Delhi #Amitshah<br />इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि श्रमिक भाई-बहन से मेरी ये विनम्र अपील है कि वो चलते हुए अपने घरों की तरफ़ न निकले, हमने आप सब को घर लाने हेतु उचित व्यवस्थाएँ की है और ये प्रक्रिया ज़ोरों से चल रही है. हर राज्य के साथ बात कर, रेलेवे के साथ मिल कर ये पूरा मिशन पूरा किया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon