#AurangabadTrainAccident #RailAccident #MigrantWorkers <br />महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में रेल पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों (migrantlabourer) पर से मालगाड़ी (goodstrain) गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई। यह सभी रेलवे ट्रैक (railwaytrack) पर सो रहे थे। यह हादसा (mishap) औरंगाबाद—जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ। करमाड पुलिस मौके पर है। यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.15 बजे हुई।<br />#Aurangabad #Maharashtra #TrainAccident <br />भारतीय रेलवे ने इस घटना में जांच के आदेश दे दिये हैं। औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि ये सभी प्रवासी मध्य प्रदेश के थे और शहडोल जाने के लिए भुसावल से ट्रेन पकड़ने वाले थे. 170 किलोमीटर के सफर में वह थककर रात को पटरियों के किनारे सो गए और सुबह उन्हें ट्रेन ने रौंद दिया।<br />#MaharashtraTrainAccident #Railways#औरंगाबादरेलहादसा <br />यह प्रवासी मजदूर थे जो रेल की पटरियों के साथ-साथ चलते हुए मध्य प्रदेश स्थित अपने घरों को लौट रहे थे. रास्ते में 21 लोगों के इस समूह में से 17 ट्रैक पर ही सो गए. सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। रेल मंत्रालय का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इन लोगों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दूरी बहुत कम रह जाने की वजह से यह कामयाब नहीं हुई।