Surprise Me!

लॉक डाउन के दौरान दो पक्षों में संघर्ष, वीडियो वायरल

2020-05-09 10 Dailymotion

<p>शामली सहारनपुर खेत मे मलवा डालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट में कई लोग घायल, पूरी घटना थाना देवबंद के गांव दिवालहेडी की है।सहारनपुर देवबंद के दिवालहेडी गांव में खेत में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए,पुलिस ने गांव पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, दीवालहेड़ी गांव में दो अलग-अलग गांव के पक्षों में खेत में मलवा डालने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले, इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वही एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना देवबंद के दीवालहेड़ी गांव में खेत में मलवा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को मेडिकल हेतु भेज दिया है, आज सुबह एक पक्ष ने तहरीर दिया है, उसमें चार लोग इन जोड़ है, उनकी चोट के अनुसार मलवा एवं 307 का मुकदमा लिखा गया है,जल्दी से जल्दी जिन्होंने हमला किया है,उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon