Surprise Me!

एसडीएम की अध्‍यक्षता में बचाव दल की बैठक सम्‍पन्‍न, लॉक डाउन के संबंध में क

2020-05-09 6 Dailymotion

<p>नीमच मनासा, आज मनासा एस. डी. एम ऑफिस पर मनासा तहसील बचाओ दल की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मनासा तहसील को ग्रीन जॉन में रखने के लिए क्या कर सकते है । इस पर विस्तृत चर्चा हुई। सब्जी मंडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कृषि उपज मंडी में लगेगी।सभी अधिकारी अपनी गाड़ी में मास्क भी रखेंगे जरूरतमंद को उपलब्ध करवाए जाएंगे।कोरोना सेंटर बनाये गए है वहा यदि कोई कमी रह गई हो तो तुरंत दूर करे। इतना हज नही यदि कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो उससे कैसे निपटा जाए इस पर भी चर्चा हुईं। मीडिया की भूमिका अहम,अभी कोरोना से लड़ाई में मीडिया की भूमिका बहुत अहम है। मीडिया की पकड़ हर गाँव तक होती है। दुश्मन अब अपने घर तक आ गया है। युद्ध लम्बा चलेगा, SDM तहसील के मुखिया है सभी को स्वस्थ रखना और पोजीविटी का संचार हो बैठक में एस. डी. एम एस आर सोलंकी,एस. डी ओ पी आर एस अम्ब,विधायक माधव मारू , नगर परिषद मनासा कुकड़ेश्वर,रामपुरा सी.एम.ओ एवम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।।</p>

Buy Now on CodeCanyon