राजस्थान में आह 33 नए पॉजिटिव मरीज मिले<br /><br />जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत<br />जयपुर 10, उदयपुर,कोटा-9-9 पाली,अजमेर 2-2 और डूंगरपुर में एक मरीज मिला<br />प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3741<br />अब-तक 107 कोरोना मरीजों की हुई मौत<br /><br /><br />जयपुर-प्रदेशभर में रविवार सुबह 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि जयपुर में एक कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई। आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक राजधानी जयपुर से 10, उदयपुर,कोटा-9-9 पाली,अजमेर 2-2 और डूंगरपुर में एक मरीज मिला । प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3741 हो गया वहीं 107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है ।<br /><br /><br />उदयपुर में लगातार बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा <br />पिछले तीन-चार दिनों में उदयपुर जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । आज सुबह मिले 9 मरीजों के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 112 पहुंच गया । बता दें जिले में पिछले तीन दिनों में 90 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है ।<br />