Surprise Me!

कृषि उपकरणों की आड़ में बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार, दुकान-गोदाम सील

2020-05-10 664 Dailymotion

डूंगरपुर/चीतरी। कृषि उपकरणों की आड़ में लॉकडाउन प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी की दुकान और गोदाम को सील कर दिया है। वहीं गोदाम में 500 टन से अधिक बजरी एवं 150 टन से ज्यादा गिट्टी का स्टाक मिलने पर खनिज विभाग भी पृथक से कार्रवाई कर रहा है।<br /><br />गलियाकोट तहसीलदार रमेशचन्द्र वडेरा को चीतरी में व्यापारी फखरूद्दीन अब्देअली लूलावाला की ओर से कृषि उपकरण, कीटनाशक दवाइयां एवं खाद बीज के व्यापार के बहाने रोजाना भारी मात्रा में बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करने एवं सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाना आदि की पालना नहीं कर ग्राहकों की भीड़ एकत्र करने की शिकायत मिली। इस पर वडेरा शनिवार को चीतरी थानाधिकारी भानूप्रताप सिंह मय पुलिस जाप्ता के व्यापारी की दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर बड़े गोदाम में माल सामान खरीदने के लिए 65 लोगों की भीड़ मौजूद मिली। वहीं ट्रैक्टर्स में जेसीबी से बजरी एंव गिट्टी आदि भरते हुए पाए गए। इस पर व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान एवं गोदाम सील कर दिया है। गोदाम में बड़ी मात्रा में बजरी और गिट्टी का स्टाक मिलने पर खनिज विभाग को सूचित किया। इस पर खनिज कार्यानुदेशक शांतिलाल अहारी भी मौके पर पहुंचे तथा पृथक से कार्रवाई शुरू की।<br />

Buy Now on CodeCanyon