Surprise Me!

मंडी के गेट पर चौकीदार ने किसान पर बरसाए लट्ठ

2020-05-10 43 Dailymotion

<p>रतलाम जिले के ताल थाने के अंतर्गत आने वाला गांव कसारी वेयर हाउस पर गेहूं पंजीयन से भरी ट्राली को अंदर जाने से चौकीदार ने रोका किसान को किसान अपना ट्रैक्टर पीछे ले जाने की कोशिश कर रहा था इतने में चौकीदार ने भावुक होकर किसान पर बरसा दिए लट्ठ और किसान को चोट लगी एवं कुछ किसानों ने मिलकर शासकीय हॉस्पिटल खारवा कला में उपचार करवाया। उपचार करवाने गए कुछ समय पश्चात तुरंत किसान विजय पिता भुवन सिंह डांगी ने चौकीदार सलमान खान के खिलाफ खरवा चौकी पर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया और चौकीदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी किसानों द्वारा सुनने में आ रहा है पिछले 2 दिनों से ऐसे ही विवाद सामने आ रहे हैं फिलहाल सलमान खान के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है धारा 323,294,543 विवेचना में लिया गया वहीं वेयर हाउस में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है न अधिकारियो का इस और ध्यान है ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon