#PMModi #Videoconferencing #Lockdown <br />कोरोना वायरस (Coronavirus) का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर 17 मई के बाद क्या लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होगा। सूत्रों की माने तो लॉकडाउन अब आगे का रास्ता नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार अब हॉटस्पॉट (Hotspot) को सील करके बाकी हिस्से में आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) को छूट दी जा सकती है।<br />#PMMODI #LOCKDOWNININDIA #PMModitoCMsinvideoconference<br />प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 मई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) करेंगे। इसमें लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोनावायरस संक्रमण की क्या स्थिति है। इसको लेकर पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। <br />#amitshah #mamtabenarjee #stateopinion <br />देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री मोदी की 5वीं बैठक है। इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है।<br />#LockdownUpdate #lockdownextension #pmcminteraction <br />देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कोरोना से जारी जंग में क्या लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाया जाएगा, ये चर्चा का विषय है। इस बारे में भी आगे की रणनीति को लेकर बातचीत होगी।<br />#pmcmvc #lockdown4 #SocialDistancing <br />इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन से देश को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है साथ ही लोगों के रोजगार भी छिन गए हैं। <br />#lockdown3extension #lockdown4 #Coronavirus <br />ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 17 मई के बाद केंद्र सरकार की क्या रणनीति है और वह क्या कदम उठाने वाली है? क्या अब लॉकडाउन को खत्म किया जाएगा या प्रतिबंध अब भी जारी रहेंगे? सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार अब पूरे जिले या शहर में प्रतिबंध लगाने की जगह केवल हॉटस्पॉट को ही सील करेगी।<br />#coronavirus #CoronaWarriors #Corona <br />#coronaupdate #covid19 #FightCorona <br />#CoronavirusUpdate #chiefministers #PMNarendraModivideoconference <br />#fifthinteractionwithCM #countrywidelockdown #extensionoflockdown #COVID19 #coronaviruslockdown #economicpackage <br />#COVID19PMModiVCWithCM #EconomicPackageforRecovery <br />#PMModiVC #LockdownExtension #CoronaVIrus <br />#PMModi #IndiaLockdown #CoronavirusUpdate <br />#Coronavirus #AmitShah #HomeMinistry <br />#lockdown3 #PMNarendraModi #Lockdown <br />#Modi #NarendraModi #CoronaVaccine <br />#WHO #India<br />