Surprise Me!

आगरा: ट्रैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर नहर में गिरा, दो लोगों की मौत

2020-05-11 11 Dailymotion

<p>आगरा थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव वृषङ्ग पुरा के पास नहर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव सुन्सारपुरा निवासी किसान अशोक पुत्र हाकिम व कुल्लू पुत्र उदय भान निवासी गांव सुन्सार पुरा थाना बाह ट्रैक्टर ट्राली लेकर तूरी भरने गांव बृषगपुरा जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर चंबल नहर की पुलिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया को तोड़ता हुआ नहर में पलट गया ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दब गएl चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों लोगों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला ,जहां कुल्लू पुत्र उदय भान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल अशोक को उपचार के लिए सीएचसी बाह पर ले जाते समय घायल अशोक ने रास्ते में ही दम तोड़ दियाl सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने मृतक दोनों किसानों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon