Surprise Me!

शर्मनाक: चार घंटे तक मजदूर का शव सड़क किनारे पड़ा रहा, बच्चे को गोद में लिए बिलखती रही पत्नी

2020-05-11 42,861 Dailymotion

labour-died-on-truck-body-lay-on-roadside-for-four-hours-in-madhya-pradesh-<br /><br />शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर आगरा मुबंई नेशनल हाईवे पर बने टोल नाके पर शनिवार को शाम 4 बजे एक ट्रक में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों में एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने लगी तो ट्रक में से मजदूर और उसके परिजनों को नीचे उतार दिया गया। टोल टैक्स के पास बने ढाबे के सड़क किनारे कुछ देर तक तड़पने के बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया। शव को चार घंटे से ज्यादा समय हो गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम शव के लिए न ही एंबुलेंस और न ही शव वाहन की व्यवस्था नहीं कर सकी। तभी स्थानीय मुस्लिम युवक शहंशाह खान ने मानवता दिखाई और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon