Surprise Me!

अचानक मरीज बढ़ने के बाद नेहरू नगर सील, सशस्त्र बल किया तैनात

2020-05-11 289 Dailymotion

<p>कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके नेहरू नगर में मरीजों की संख्या 50 से ऊपर हो गई है। पिछले तीन दिनों में 25 मरीज यहां निकलने से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। जिन गलियों में संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है, वहां सील कर सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी तैनात कर दी है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि नेहरू नगर के 1 से 5 नंबर की गलियों में कोरोना कैसे फैला। क्योंकि नेहरू नगर में कोरोना की शुरूआत एक युवा की मौत से हुई थी। बाद में उसी क्षेत्र में मरीज निकलना शुरू हुए। इसी रोड पर तीन और परिवारों में कोरोना संक्रमण मिला। अब उनका इलाज किया जा रहा है जो रोड नंबर 4 पर ही है। इसको देखते हुए कल 1 नंबर रोड से 5 नंबर रोड तक का इलाका सील कर दिया गया हालांकि 6,7,8 और 9 नंबर रोड पर भी एक - एक मरीज मिला हैं लेकिन मेनरोड होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही जारी है। सोमवार सुबह जहां पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च किया तो वही अपर कलेक्टर भी क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। पुलिस ने लोगों को बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी । थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सशस्त्र बल की टकडी तैनात कर दी है और पुलिस पार्टी भी गश्त कर रही है । लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon