Surprise Me!

रामपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि, दुकाने खुलने की छूट खत्म

2020-05-11 14 Dailymotion

<p>रामपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे है। ताज़ा मामले में तीन नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दो चमरौआ के लालूनगला गांव के हैं, और एक केमरी थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव का है। ये पहले से संक्रमित युवक का ही चचेरा भाई है। आपको बता दें कि ये तीनों ही अहमदाबाद से लौटे थे। इसके अलावा एक पुराने संक्रमित की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव मिली है।अ ब जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने दुकानों को 9 से 7 के समय मे भी खोलने की छूट वापस लेते हुए दुकानदारों को सिर्फ होम डिलीवरी करने के आदेश दिए हैं। चमरौआ को भी हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon