Surprise Me!

नारियल का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा पहले कभी

2020-05-11 47 Dailymotion

नारियल तो आपने कई बार खाया होगा..नारियल का पानी भी पिया होगा...नारियल से बनी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा होगा...लेकिन हम जो आपको नारियल का एक दम अलग इस्तेमाल बताने जा रहे हैं...कर्नाटक के कलबुर्गी में एक स्कूल के टीचर और स्टूडेंट्स ने मिलकर वेस्ट नारियल का अनूठा इस्तेमाल किया है...दरअसल नारियल के छिलकों को काटकर उसे पेड़ की टहनियों से बांध दिया है...इस छिलके में पानी बर दिया गया है...ताकि गर्मी के दिनों में कोई पक्षी प्यासा न रहे...आपको बता दें कि गर्मी में कई पक्षी पानी मिलने की वजह से प्यासे मर जाते हैं...<br />

Buy Now on CodeCanyon