Surprise Me!

डूबते को ड्रोन को सहारा, जी हां ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का पहला ड्रोन रेस्कयू हुआ

2020-05-11 8 Dailymotion

डूबते को तिनके का सहारा तो आपने सुना होगा लेकिन कभी सुना है कि डूबते को ड्रोन को सहारा. जी हां ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का पहला ड्रोन रेस्कयू हुआ. जो पूरी तरह कामयाब रहा. न्यू साउथ वेल्स ड्रोन ने दो लड़कों को डूबने से बचाया. समंदर में ये दुनिया का पहला ड्रोन रेस्क्यू मिशन है और ये पूरी तरह सफल बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक वेल्स के लेनोक्स हेड इलाके में बायन की खाड़ी के तट पर कुछ घंटे पहले ही इस ड्रोन का ट्रायल शुरू हुआ था. तभी एक शख्स ने देखा कि दो लड़के जिनकी उम्र 15 और 17 साल की है थी वो उत्तरी समुद्र के किनारे से 700 मीटर दूर डूब रहे हैं. उसने फौरन किनारे पर तैनात गोताखोरों को खबर दी. पर लहरें इतनी तेज थीं कि लड़कों तक नाव ले जाना संभव नहीं था। इसलिए वहां मौजूद वेस्टपैक लिटिल रिपर ड्रोन की मदद ली गई. ड्रोन ने फौरन उड़ान भरी और लड़कों के पास पहुंच गया. इसके बाद ड्रोन ने लाइफ सेविंग डिवाइस लड़कों के नजदीक गिरा दिए. दोनों उपकरण के सहारे तैरकर किनारे पर आए गए. हालांकि दोनों लड़के बुरी तरह थक गए थे, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित थे. ड्रोन का पहला मिशन पूरी तरह कामयाब रहा<br />

Buy Now on CodeCanyon