Surprise Me!

पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबर बताई गलत, कहा घर पर मूवी देख रही थी

2020-05-11 4 Dailymotion

<p>आज सुबह गिरफ्तारी की खबरों से सुर्खियों में आई पूनम पांडे ने वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही हैं कि दोस्‍तों मैंने सुना है मुझे अरेस्‍ट कर लिया गया है, जबकि मैंने पिछली रात मूवी मैराथन किया है। 'मैंने पिछली रात तीन फिल्‍में एक साथ देखीं। इसमें काफी मजा आया। पर मुझे पिछली रात से ही फोन आ रहे हैं कि मैं गिरफ्तार हो गई हूं और मैंने ऐसा खबरों में भी पढ़ा है। दोस्‍तों मेरी चिंता मत करो मैं अपने घर में हूं और बहुत आराम से हूं।</p> <br /><p>बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम और उनके साथ एक लड़के के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पूनम के साथ घूमने वाला शख्स उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और इन दोनों के ऊपर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था। इसके बाद ये खबरें भी आईं कि पूनम को उनके इस अपराध के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया है जिसके बाद पूनम ने यह वीडियो शेयर किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon