Surprise Me!

मंदसौर- 5 वर्षीय बालिका ने गुल्लक तोड़ गरीबों को बांटा राशन

2020-05-12 13 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के भानपुरा में एक 5 वर्षीय बालिका यशिका रुद्रवाल जोकि यूकेजी क्लास में पढ़ती है। देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण गरीब बेसहारा लोग मजदूर वर्ग जो रोज कमाई करके अपना और अपनों का पेट भरते हैं। ऐसे लोगों की एक नन्ही सी बालिका ने चिंता करते हुए उसके गुल्लक में स्कूटी लाने के लिए कुछ रुपए इकट्ठे किए थे, उस बालिका ने अपना गुल्लक तोड़कर जो भी रुपये निकले उन रुपयो से मजदूरों एंव बेसहारा गरीब ऐसे लोगों के लिए राशन खरीदकर उन लोगो को सामग्री बांटी जिसमें 40 पैकेट राशन सामग्री के गरीबों को वितरित किए। राशन सामग्री में आटा दाल शक्कर चाय पत्ती नमक साबुन आदि सामग्रियां गरीबों को बांटी गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon