Surprise Me!

पुलिस ने 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार,₹41270 की नकदी बरामद

2020-05-12 11 Dailymotion

<p>जनपद शामली के कस्बा थाना भवन पुलिस द्वारा 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है वही कुल 41270रू की नगदी सहित 06 मोटरसाइकिल एवं ताश की गड्डी बरामद की गई है। दरअसल जनपद शामली के कस्बा थाना भवन में सोमवार की देर शाम थाना भवन पुलिस द्वारा लॉक डाउन अनुपालन कराए जाने के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना भवन रेलवे स्टेशन पर लॉक डाउन का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे हैं । वहीं सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतूरा पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पुलिस द्वारा 4 जुआरियों को ताश के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया जबकि 5 साथी जुआरी भागने में सफल हो गए । वहीं पुलिस ने ₹41270 रू की नगदी 6 मोटरसाइकल एवं ताश की गड्डी बरामद की है। फरार जुआरियों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पप्पन ,विक्की, महफूज और पुत्र मोहन सिंह गिरफ्तार किए गए हैं वही इनके अन्य 5 साथी जुआरी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है</p>

Buy Now on CodeCanyon