Surprise Me!

विजुअल और परफॉर्मिंग आट्र्स की ऑनलाइन क्लास

2020-05-12 27 Dailymotion

<br /> विशेषज्ञ सिखाएंगे विजुअल आट्र्स और परफॉर्मिंग आट्र्स के गुरÓ<br />ऑनलाइन लर्निंग द चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल १४ से<br /><br />कला और कलाकार से सरोकार के मद्देनजर लॉकडाउन में जेकेके विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम चला रहा है। इसी के तहत जवाहर कला केंद्र १४ मई से अपना ऑनलाइन लर्निंग द चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन प्रोग्राम शनिवार 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए ना कोई एंट्री फीस है, ना ही कोई फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाए जाएंगे और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। विजुअल आट्र्स लर्निंग फील्ड विशेषज्ञों की ओर से 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार, परफॉर्मिंग आट्र्स लर्निंग 14 मई से 27 जून तक शाम 5 बजे से 6 बजे आयोजित की जाएगी। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने आज यह जानकारी दी।

Buy Now on CodeCanyon