Surprise Me!

साढ़े बारह हजार किसानों को मिला फायदा

2020-05-12 945 Dailymotion

<br />फ्री टे्रक्टर और कृषि यंत्र किराए की योजना<br /><br /><br />जयपुरए 12 मई। कोरोना संकट के बीच किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की गई नि:शुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने की योजना से प्रदेश में अब तक साढ़े बारह हजार जरूरतमंद किसानों को लाभ मिल चुका है। एक माह से भी कम अवधि में इन काश्तकारों को 40 हजार घण्टे से अधिक की मुफ्त सेवा दी जा चुकी है। यह सेवा आगामी 30 जून तक जारी रहेगी। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर टैफे कम्पनी की ओर से सेवा दी जा रही है। अप्रेल मध्य से अब तक 17 हजार पात्र काश्तकारों के ऑर्डर स्वीकार किए गए हैं। इनमें से साढ़े बारह हजार किसानों को 40 हजार घंटों से अधिक की सेवा मुहैया कराई जा चुकी है।

Buy Now on CodeCanyon