Surprise Me!

बिहार: थाने में नाबालिग की मौत,जिसने विरोध किया उसकी भी मौत!

2020-05-12 2,998 Dailymotion

बिहार के बेगूसराय में अंतरजातिय प्रेम और उसके बाद दो मौत पुलिस के कामकाज पर बड़ा सवाल उठा रही है. बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के विक्रम पोद्दार पर अंतरजातिय प्रेम और लड़की को अगवा करने का आरोप लगता है, जिसके बाद पुलिस उसे दिल्ली से बिहार लाती है. लेकिन अगले ही दिन थाना परिसर में लड़के की मौत हो जाती है. लड़के की बॉडी थाना के एक कमरे में फंखे से लटकी मिलती है.l

Buy Now on CodeCanyon