Surprise Me!

रामपुर: रातभर शहर के 14 इलाकों में बाइक से भ्रमण कर डीएम ने किया निरीक्षण

2020-05-13 5 Dailymotion

<p>रामपुर ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह देर रात तक रामपुर की सड़कों पर बाइक से घूमे।इस दौरान डीएम ने जगह जगह लॉक डाउन के हालात चेक किया। डीएम ने एक साधारण बाइक पर हेलमेट लगाया और अपना सुरक्षा काफिला भी बाइक पर काफी दूर रखा है। डीएम ने पनवड़िया, ज्वालानगर, अजीतपुर, राधा रोड, रोडवेज बस अड्डा, बिलासपुर गेट, थाना गंज, शाहबाद गेट, कोतवाली, किला गेट, मिस्टन गंज, गांधी समाधि, एलआईसी चौराहा सहित पूरे शहर का बाइक से भ्रमण किया। इस दौरान डीएम ने लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon