Surprise Me!

कोरोना के बाद इस जानलेवा वायरस से लोग परेशान

2020-05-14 40 Dailymotion

अब तक 11 मामले आए सामने...<br />चूहे से फैल रहा संक्रमण<br />पहली बार इंसान में रैट हेपेटाइटिस ई की पुष्टि<br /><br />एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना की दहशत में है इसी बीच चूहे से इंसान में खतरनाक वायरस फैलने की खबरें आ रही हैं। हॉन्ग कॉन्ग सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक मरीज के रैट हैपेटाइटिस ई वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसे लेकर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। हॉन्ग कॉन्ग में आधिकारिक रूप से कुल 11 लोग रैट हैपेटाइटिस ई वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।<br />हॉन्ग कॉन्ग के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में 7 अप्रैल को 61 साल के व्यक्ति को भर्ती किया गया था। 12 अप्रैल को पता चला कि उनके लीवर में तकलीफ है, इसके बाद उसे दूसरे हॉस्पिटल में रिहेबिलिटेशन के लिए भेज दिया गया, लेकिन जब ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि वे रैट हैपेटाइटिस ई वायरस पॉजिटिव है।<br /> रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने मरीज के घर की जांच की। घर में चूहे मौजूद होने के कोई सबूत नहीं मिले। ना ही इस व्यक्ति ने कहीं बाहर ट्रैवल किया था। अधिकारियों ने मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग की, लेकिन किसी में लक्षण नहीं मिले।

Buy Now on CodeCanyon