Surprise Me!

ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों के बजाय जेबीसी मशीन से करा रहे कार्य

2020-05-14 18 Dailymotion

<p>फतेहपुर जनपद स्थित असोथर विकास खंड क्षेत्र के बेरूई मे ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य को जेसेबी द्वारा धडल्ले से कराया जा रहा है।जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी और आर्थिक रूप से गरीब मारे मारे फिर रहे है।वहीं मामला बेसढ़ी से बुधरामऊ कच्ची सडक पुराई का है।जो रात्रि को बारह एक बजे जेसबी की मशीन को प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बिना किसी मानक के खुदाई कराकर पुराई करा रहे हैं जिससे वहाँ के स्थानीय मनरेगा मजदूरों मे आक्रोश ब्याप्त है।आखिर जिलाधिकारी महोदय कब ऐसे गाँवो मे करायेगे कार्यो की जाँच जो कि एक चिंता का विषय है।</p>

Buy Now on CodeCanyon