Surprise Me!

Fact Check : नोबेल पुरस्कार विजेता के कोविड-19 को मानव निर्मित बताने की पोस्ट वायरल

2020-05-14 690 Dailymotion

फैक्ट चैक : नोबेल पुरस्कार विजेता के कोविड-19 को मानव निर्मित बताने की पोस्ट वायरल<br /><br /><br />सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।<br />सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज के अनुसार जापान के नोबेल पुरस्कार विजेता तासुकु होंजो ने बयान दिया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस, जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार है, यह मानव निर्मित है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। इस पोस्ट की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई।<br />यह हो रहा वायरल<br />ट्विटर, फेसबुक सहित व्हाट्सएप पर प्रो. डॉक्टर तासुकु होंजो की फोटो के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 'जापान के नोबल पुरस्कार जीतने वाले और 4 साल तक चीन में काम करने वाले प्रोफेसर तासुकु होंजो का दावा - कोरोना प्राकृतिक नहीं, कृत्रिम वायरस है, जो चीन ने बनाया है। यह सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon