Surprise Me!

भगवान ऐसा मालिक सबको दे

2020-05-15 65 Dailymotion

बाराबंकी जनपद के थाना देवा इलाके बिशुनपुर में स्थित चिनहट कोल्ड स्टोरेज में पिछले लगभग तीन महीने से कश्मीर राज्य से आये लगभग 5 दर्जन मजदूर फंसे हुए थे। इनके पास न तो काम था और न ही पैसा क्योंकि अपनी पगार यह घर भेज चुके थे। इसी के बाद लॉक डाउन हो गया और यह यहीं बगैर काम के फंस गए। ऐसे में इनकी सबसे ज्यादा मदद किसी ने की तो वह थे कोल्डस्टोरेज के मालिक जीशान। इनके मालिक ने इन्हें दो महीने से ज्यादा समय से अपने कोल्डस्टोरेज में अपने खर्च पर खाना पानी मुहैया कराया।

Buy Now on CodeCanyon