Surprise Me!

पेट की भूख ने मासूम हाथों को थमाया ठेला, भूख शांत करने तरबूज बेच रहे भाई-बहन

2020-05-15 57 Dailymotion

<p>लॉकडाउन ने हर गरीब की रोटी छीन ली हैं। यकीन नहीं होता तो इस वीडियो में दिख रहें इन दो मासूम को देखिए, जो भरी धूप में रोटी की खोज में सुबह से घर से निकल पड़े है। जब इन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए थी, उस गरीबी ने इनके हाथों में ठेला थमा दिया।</p> <br /><p>शाहजहांपुर के नगर में छोटे छोटे दो भाई बहन ठेले पर तरबूज रख कर नन्हे हाथों से उस ठेले को चलाकर तरबूज बेच रहे थे। इस दौरान बच्चों को तरबूज बेचता देख लोग ठिठक गए। बच्चों से जब छोटी उम्र में ठेला चलाकर तरबूज बेचने का कारण पूछा गया तो बच्चे रो पड़े। बच्चों को जैसे तैसे चुप करा कर कारण जानना चाहा तो बच्चे ज्यादा कुछ तो नही बता सके। बच्चे ने सिर्फ इतना ही बताया कि वो लोग छोटी रेलवे लाइन के पास रहते है। उनके पिता का नाम पप्पू है। पिता क्या करते बच्चे यह तो नही बता सके पर इतना जरूर बताया कि घर पर खाना न होने के कारण तरबूज बेच रहे है।</p>

Buy Now on CodeCanyon