Surprise Me!

तहसीलदार ने की सफाई कर्मीयो से मारपीट, सफाई कर्मी आंदोलन पर

2020-05-15 17 Dailymotion

<p>तहसीलदार ने की सफाई कर्मी से मारपीट, मजदूरों को भी पीटा,सफाई कर्मी आंदोलन पर। कोरोना संक्रमण काल में सफाई एवं पुलिसकर्मियों को कर्मवीर का सम्मान दिया जा रहा है लेकिन शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में एक तहसीलदार पर सफाई कर्मी को पीटने और उसे जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगा है l आरोप प्रवासी मजदूरों को भी पीटने का है फिलहाल इस घटना के बाद सफाई कर्मी आंदोलनरत हो गए हैं और उन्होंने ज्ञापन देकर तहसीलदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है l शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के मिर्जापुर ब्लॉक में धर्मजीत सिंह इंटर कॉलेज को शेल्टर होम बनाया गया है यहां प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है कल रात तहसीलदार जलालाबाद प्रभाकर त्रिपाठी यहां ड्यूटी पर थे lइस दौरान सफाई कर्मी कृष्णपाल से कहा गया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों का सामान अंदर पहुचाये l सफाई कर्मी उन मजदूरों का सामान अंदर लेकर आ रहा था कि इसी बीच किसी बात पर तहसीलदार उसको गालियां देने लगे l जातिसूचक गालियां देने के बाद जब कृष्ण पाल ने इसका विरोध किया तो उसे मारा भी गया l पीड़ित सफाई कर्मी का आरोप है कि तहसीलदार ने कहा कि तुझे सस्पेंड करा देंगे,आरोप है कि तहसीलदार ने प्रवासी मजदूरों को भी पीटा। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ आज सुबह घटना का पता चलने के बाद सफाई कर्मचारी मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने आंदोलन छेड़ दिया l उन्होंने उप जिलाधिकारी जलालाबाद को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है l उनका कहना है कि तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए तब वे आंदोलन समाप्त करेंगे l</p>

Buy Now on CodeCanyon