Surprise Me!

शनिवार से इंदौरियों के घर पहुचेंगे फल, कल से निगम लेगा ऑर्डर

2020-05-15 203 Dailymotion

<p>इंदौर नगर पालिका निगम फलों की होम डिलीवरी जैसी राहत भरी योजना शनिवार से शुरू करने जा रही है। नगर निगम फलों की होम डिलीवरी के लिए कल से आर्डर लेना शुरू कर देगा। नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक आम जनता को सुविधा और राहत देने के लिए नगर निगम ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए राशन और सब्जी की तर्ज पर फ्रूट्स का विक्रय भी शुरू किया है। आम जनता के साथ बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए योजना को दो श्रेणियों में बांटकर अलग-अलग फ्रूट बॉस्केट तैयार किए गए है। 100 रुपये की राशि वाले फ्रूट बॉस्केट में खरबूजा और तरबूज जैसे फल मिलेंगे जबकि 250 रुपये की कीमत वाले बॉस्केट में आम, पपीता और मौसंबी को शामिल किए गए। दोनों ही श्रेणियों के बॉस्केट में 4 किलो से अधिक फल उपलब्ध रहेंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि फलों घर पहुंच सेवा भी अब तक सुचारू रूप से जारी राशन और सब्जियों की होम डिलीवरी की तर्ज पर ही संचालित की जाएगी। विशेष बात यह भी है कि सब्जियों की तरह ही घरों तक पहुंचने वाले फल भी पूरी तरीके से सैनिटाइज किये जायेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon