#auraiyaaccident #AuraiyaRoadAccident #UPAuraiyaAccident <br />कोरोना संकट और लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए काल बन गया है। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर किसी तरह अपनी जिंदगी बचाने के लिए घरों की ओर लौट रहे हैं, मगर बदनसीबी ऐसी है कि काफी संख्या में मजदूर हादसों का भी शिकार हो जा रहे हैं। प्रवासी कामगार मजदूरों के सामने बड़ी संकट आन खड़ी हुई है। <br />#UttarPradesh #24Migrantsworkers#AuraiyaNews <br />कोरोना लॉकडाउन में आमदनी के सारे रास्ते बंद हैं, जिसकी वजह से शहरों में उनका जीना मुश्किल हो गया है। हजारों मजदूर पैदल या फिर किसी तरह ट्रकों में लदकर घरों की ओर लौट रहे हैं। मगर पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मजदूरों की मौत हुई है। शनिवार की सुबह यूपी के औरैया में सड़क हादसे में करीब 24 मजदूरों की जानें चली गईं। <br />#AuraiyaSamachar #AuraiyaNewsLive #DCM-Truck <br />उत्तर प्रदेश का औरैया हो या महाराष्ट्र का औरंगाबाद। मध्य प्रदेश का सागर हो या फिर बिहार का समस्तीपुर। चाहे जितनी भी जानें चली जाए इसके बाद भी सड़कों पर मजदूरों की दुश्ववारियां कम होने का नाम नहीं ले रही। हाईवे पर परदेश से लौट रहे मजदूरों की मजबूरी साफ नजर आ रही है।<br />#UPRoadwaysAuraiyaNewsToday #Chitrakoot #UpTruckAccidentNews <br />कोई पैदल तो कई साइकिल से अपने घर की दूरी नाप रहा है। कई प्रवासी जान जोखिम में डालकर डाल कर टैंकरों और मालवाहक वाहनों की छतों में सफर कर रहे हैं। न ही उन्हें हादसे का डर न किसी खतरे का आभास है। घर पहुंचने की जल्दबाजी में वह खतरों के बीच सफर कर रहे हैं। <br />#Auraiya #Up #MuzaffarnagarBusAccident <br />तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक कहां-कहां हादसे हुए हैं और कितने घर उजड़े हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। <br />#Auraiyadistrict #TruckAccident #Guna Accident <br />औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।<br />#NewsAuriya #Auraiya Accident #UPAccident<br />इससे पहले बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। मुजफ्फरनगर हादसे में पंजाब से पैदल बिहार अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था।<br />#UpAuraiyaNews #MuzaffarnagarAccident #MPRoadAccident<br />सभी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात 11:45 बजे हुआ था। पंजाब में काम करने वाले मजदूर देर रात पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। <br />#MigrantWorkers #UPNews #YogiAdityaNath<br />कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में करीब 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। यह घटना भी बुधवार की रात की है। <br /> #AkhileshYadav #AuraiyaAccident #UttarPradeshNews<br />