Surprise Me!

मनरेगा कार्य व कार्ड धारकों की जगह काम कर रहे नाबालिग लड़के

2020-05-16 13 Dailymotion

<p>टड़ियावां हरदोई विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सगरापुर में लेबरी कार्ड धारकों की जगह नाबालिग बालकों से मनरेगा कार्य कराया जा रहा है। वही प्रदेश की योगी सरकार नाबालिग बालको से मनरेगा कार्य न कराने की बात कही जा रही है, और बाल श्रामिक करवाने वाले सम्बंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर कठोर कार्यवाही की जा रही इसके साथ ही प्रदेश सरकार लॉक डाउन में गरीब मजदूरों को गाँव मे ही मनरेगा कार्य देने की बात कह रहे है इसके बावजूद भी सरकार के आदेशों को दरकिनार कर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बाहर से आये मजदूरों व लेबरी कार्ड धारकों को दरकिनार कर नाबालिग बालकों से मनरेगा कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत सगरापुर में आज 16 मई शनिवार के दिन बाल श्रामिकों से मनरेगा कार्य कराया जा रहा था।</p>

Buy Now on CodeCanyon