Surprise Me!

यूपी के राज्य मंत्री के विवादित बोल, श्रमिक मजदूरों को बताया चोर-डकैत

2020-05-17 34 Dailymotion

यूपी के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने श्रमिक मजदूरों को लेकर एक बयान दिया है. जिसमें मंत्री ने कहा, 'मजदूरों के साथ हमारी संवेदनशीलता है. मजदूरों के साथ हुए हादसे को किसी ने आमंत्रित नहीं किया है.' <br /> <br />मंत्री ने आगे कहा, 'हमने जगह-जगह स्टॉल लगाए हैं. खाना बना रहे हैं. खिचड़ी बना रहे हैं. भट्टिया लगा रहे हैं. मजदूरों को वहीं रोक रहे हैं. लेकिन कुछ लोग रुक रहे हैं और कुछ लोग खेतों में से ऐसे भाग रहे हैं जैसे चोर और डकैत हैं. हम उन्हें बुलाकर पानी पिला रहे हैं. कुछ मान रहे हैं और कुछ नहीं मान रहे हैं.' <br />#CoronaLockdown #UPMinister #Migrants

Buy Now on CodeCanyon