Surprise Me!

नीमचः सिंगोली में घर घर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी

2020-05-17 7 Dailymotion

<p>नीमच- कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों से सम्बद्ध कर्मचारीयों द्वारा घर घर स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सुबह से स्थानीय वार्ड क्रमांक 5 में स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। नगर में बीते एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से घर घर थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसमें नगर परिषद, स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी है। शनिवार को उपर्युक्त विभागों से सम्बंध कर्मचारीयों की टीम वार्ड क्रमांक 5 में घर घर जा थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। इस दौरान वे परिवार के प्रत्येक सदस्य की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित करते है। टीम में शामिल सदस्यों के पास एक रजिस्टर भी रखते है, जिसमे जांच किये गये व्यक्ति के बारे में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, और सांस लेने में तकलीफ आदि जानकारी दर्ज की जा रही है। उक्त वार्ड में भ्रमणशील टीम में नगर परिषद की ओर से आरीफ हुसैन, आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्त्ता सुधा नागर  और स्वास्थ्य विभाग से चंदा सौलंकी आदि सदस्य शामिल है।</p>

Buy Now on CodeCanyon