ग्वालियर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन और डब्ल्यूएचओ की एडवायजरी का लोग गंभीरता से पालन करें तो इस महामारी से आसानी से जीता जा सकता है। षुक्रवार पुलिस महानिदेषक विवेक जौहरी ने प्रदेष के लोगों से कहा है कि लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए पुलिस लाॅक डाउन और धारा 144 का पालन करा रही है। इसमें पब्लिक भी भागीदारी जरुरी है। लोग हालात को समझे, जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन करें। लाॅकडाउन की अनदेखी करने पर प्रदेष भर में 169 लोगों पर एफआइआर की गई है और करीब 270 से ज्यादा वाहन जप्त किए हैं। उन्होंने कहा इस दौरान लोगों को रोजमर्रा के सामान की कमी नहीं हो इसलिए सामान को लाने ले जाने के लिए वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। डीजीपी जौहरी ने लोगों से अपील की वह सिर्फ लाॅक डाउन और वल्र्ड हेल्थ आर्गनाइजेषन की एडवायजरी में बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी के नियम का गंभीरता से पालन करें।<br />