Surprise Me!

बरातियों का स्वागत सेनेटाइजर से, सोशल डिस्टन्सिंग में विवाह हुआ सम्पन्न

2020-05-19 281 Dailymotion

<p>आगर मालवा के रहने वाले निर्मलकुमार जैन के पुत्र प्रतीक और ओमप्रकाश गिलड़ा की पुत्री श्रद्धा का विवाह राणी सती मंदिर में लॉक डाउन के चलते बेहत ही सादे तोर तरीके से सम्पन्न हुई। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंन्स का पालन किया गया शादी समारोह में महज 50 लोग शामिल हुए, सभी ने नियमो का पालन करते हुवे अपने मुंह को मास्क से ढका हुआ था, जब बारात दुल्हन के द्वार पर आई तो बारातियों का स्वागत सेनेटाइजर की बोतलों से किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon