Surprise Me!

वाल्मिकी समाज द्वारा 55 परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

2020-05-19 6 Dailymotion

<p>नीमच- कोरोना हारेगा इण्डिया जीतेगा, इस ध्येय वाक्य के साथ लॉकडाउन के दौरान कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में वाल्मिकी समाज गांधी कॉलोनी द्वारा रावणरूण्डी, अम्बेडकर कॉलोनी, सांईनाथ कॉलोनी में खाद्य सामग्री के 55 पैकेट का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष राकेष पप्पू जैन, पार्षद प्रतिनिधि जीतू तलरेजा की उपस्थिति में 55 परिवारों को किया गया। जिसमें आटा, चावल, तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी आदि षामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी वाल्मिकी समाज द्वारा 32 खाद्य सामग्री पैकेटों का वितरण किया गया था। इस अभियान में प्रेमचन्द कलोसिया, रामूराम डागर, राकेष पथरोड, हेमन्त कलोसिया, सुधीर पथरोड, उमेष कलोसिया, रमेष पथरोड, षंकर सार्स, ष्याम सरसवाल, हेमन्त कलोसिया एवं आषीष डागर, मुरारी सौदे, विक्की पथरोड आदि का योगदान रहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon