Surprise Me!

VIDEO: प्रवासी श्रमिकों ने झांसी स्टेशन पर लूटे चिप्स और बिस्कुट, भूख से थे बेहाल

2020-05-19 2,604 Dailymotion

migrant-workers-looted-chips-and-biscuits-packet-at-jhansi-railway-station-live-video<br /><br />झांसी। प्रवासी श्रमिकों को भोजन-पानी की व्यवस्था के सरकारी दावों की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो झांसी रेलवे स्टेशन का है। वीडियो में यह साफ-साफ दिख रहा है कि ट्रेन से उतरकर मजदूर कैसे चिप्स और बिस्कुट के पैकेट लूटकर वापस वापस ट्रेन में सवार हो रहे हैं। स्थिति यह थी कि जिस यात्री के हाथ जो और जितना लग रहा था, उसे उठाकर भाग रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान लूट-पाट को देखते ही रह गए।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon