Surprise Me!

ईद से ठीक पहले गौर से सुनें धर्म गुरु की यह अपील

2020-05-20 48 Dailymotion

कोरोना महामारी के समय पहली बार सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश पूरे देश में ही जारी हैं और इनका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। इस बीच रमजान के महीने में भी रोजेदारों ने इसका सख्ती से पालन किया है लेकिन अब ईद के चलते पुलिस की परेशानी कुछ बढ़ सकती है। हांलाकि धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है वे अपने घर पर ही रहकर इबादत करें और इस बीमारी के जल्द ही खत्म होने की दुआं भी करें। गौरतलब है कि यह पहली दफा है कि जयपुर शहर में रमजान के महीने में भी किसी भी शुक्रवार को जामे मस्जिद जौहरी बाजार के बाहर नमाज नहीं अता की गई है।

Buy Now on CodeCanyon