Surprise Me!

Pencil tip art

2020-05-20 310 Dailymotion

राकेश गांधी<br />राजसमंद. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान हर इंसान घरों में कैद हो कर रह गया है। पर कुछ युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान अपनी क्रिएटिविटी को बनाए रखा और कुछ न कुछ नया करते हुए समय का बेहतर ढंग से उपयोग किया है। भावेश चौहान भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई से इतर अपनी पेन्सिल टिप आर्ट की प्रतिभा को इस लॉकडाउन के दौरान और निखारा।

Buy Now on CodeCanyon