Surprise Me!

कोरोना से बचाव के लिए सभासद के आवास पर हुई मीटिंग

2020-05-20 14 Dailymotion

<p>प्रयागराज हांडिया तहसील वार्ड नंबर 11 नसीम खान की आवाज पर कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सभासद के आवास पर मीटिंग रखा गया जिसमें ऑडियो थाने के अन्य आला अधिकारी उच्च अधिकारी भी शामिल हुए नगर पंचायत में गांव में कुछ युवाओं भी शामिल कोरोना महामारी जैसे घातक बीमारी के बचाव के लिए क्या उपाय किया जाए इसके बारे में नसीम खान हांडिया के एसआई अवधेश कुमार व अन्य पुलिस बल भी शामिल हुए नसीम खान में आए हुए ग्रामीणों को मास्क सभी को वितरण किया और सावधानी से बरतने की बात की लोगों को कई तरीके का बचाव के बारे में बताया और घर से बाहर ना निकलने की सलाह भी दिया बाहर देश से आए हुए आसपास के लोगों को घर से आने दूरी पर रहने के लिए सलाह दिया और गर्म पानी दूध का इस्तेमाल करने की बात कही इस मौके पर मौजूद मोहम्मद अशफाक हाशमी मोहम्मद जियाउर रहमान मोहम्मद अजमत अली मोहम्मद आलम पत्रकार एवं केवला प्रसाद पत्रकार तमाम लोग शामिल हुए।</p>

Buy Now on CodeCanyon