Surprise Me!

दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग, 2 झुलसे, लाखो का सामान जलकर राख

2020-05-20 14 Dailymotion

<p>कैराना नगर के मोहल्ला आल खुर्द में सुबह के समय सिलेंडर पर दूध गर्म करते समय सिलेंडर लीकेज हो गया। जिसके बाद सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण घर का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक बच्ची व एक वृद्ध मामूली रूप से झुलस गए। मोहल्ले वासियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे मोहल्ला आलखुर्द निवासी आलम की मां संजीदा गैस सिलेंडर पर दूध गर्म कर रही थी। तभी गैस सिलेंडर लीकेज हो गया। जिसके बाद सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर के अंदर सो रही आलम की 12 वर्षीय भांजी नाजिया के हाथ व पैर तथा आलम के पिता नूर हसन के हाथ भी मामूली रूप से आग में झुलस गए। दोनों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया। वहीं आग लगने के बाद मोहल्ले वासियों ने रेत व पानी से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकीं। आलम ने बताया कि उन्होंने नया सिलेंडर लगाया था। जो लीकेज हो गया था। लीकेज होने के बाद सिलेंडर में आग लग गई। जिससे उसका लाखों रुपए का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon